TechnicalBros

Technology in Hindi

  • ब्लॉग पेज
  • होम
  • हमसे संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • प्राइवेसी & पॉलिसी
  • ब्लॉगिंग
  • गूगल एडसेंस
  • रोजगार
  • एसएससी की भर्ती
  • टेक्नोलॉजी
Blog 11 तरीको से जाने मोबाइल से Online Paise Kaise Kamaye

11 तरीको से जाने मोबाइल से Online Paise Kaise Kamaye

लेखक: Naveen Pooniaश्रेणी: कैटेगरी, पैसा कैसे कमाएं, रोजगार

Online Paise Kaise Kamaye ? दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रही हैं या Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए यह है ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए आर्टिकल लेकर आए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कई तरीके से Online Paise Kaise Kamaye के बारे में बताएंगे।

आज के दिन हर कोई इंटरनेट पर किसी ना किसी तरह की दिलचस्प चीजें ढूंढता है. चाहे ब्लॉगिंग से रिलेटेड हो या ऑनलाइन पैसे कमाने से। शिक्षा से संबंधित हो या स्वास्थ्य से। कुछ यूज़र हमारे ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में जैसे कि Online Paise Kaise Kamaye या मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए मोबाइल ऐप इनके बारे में बहुत पूछते हैं। इसलिए आज हम उनके इन सभी सवालों का जवाब देंगे।

अगर आपके पास एक मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। बस आपको Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पता होना चाहिए। यहां हम आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीकों के बारे में बताएंगे। जो बहुत ही दिलचस्प और सरल होंगे। आप बस एक एक करके उन सभी को पढ़ना। आपकि जिसमें रुचि हो आप वो कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके –

Table Of Contents

  • 1 Online Paise Kaise Kamaye ? ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? ( How To Make Money in Hindi ) :-
    • 1.1 1. Blogging से Online Paise Kaise Kamaye :-
    • 1.2 2. यूट्यूब से Online Paise Kaise Kamaye ?
    • 1.3 3. Marketing से Online पैसा कैसे कमाए ?
    • 1.4 4. Content Writer बनकर Online पैसे कैसे कमाए ?
    • 1.5 5. Web Designing करके ऑनलाइन Paisa कैसे कमाए ?
    • 1.6 6. Editing करके पैसे कैसे कमाए :-
    • 1.7 7. Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए ?
    • 1.8 8. Selling करके पैसा कैसे कमाए ?
    • 1.9 9. Online Paid Survey से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
    • 1.10 10. Mobile App से ऑनलाइन पैसा कमाना ?
    • 1.11 11. अपनी Skill से Online Paise Kaise Kamaye ?

Online Paise Kaise Kamaye ? ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? ( How To Make Money in Hindi ) :-

Online Paise Kaise Kamaye, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

दोस्तों वैसे तो मोबाइल के जरिए बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनसे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। यहां मैं आपको ऐसे कुछ विशेष ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनसे आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इनके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसको ध्यान से पढ़ना। सबसे पहले हम उन तरीको के बारे में जानते हैं उसके बाद एक-एक करके उनके बारे में विस्तार से जानेंगे –

1. Blogging Se Online Paise Kaise Kamaye ? ( ब्लॉगिंग )
2. Youtube Se Online Paise Kaise Kamaye }? ( वलॉगिंग )
3. Marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
4. Content Writer बनकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
5. Web Designing करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
6. Editing करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
7. Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
8. Selling करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
9. Online Paid Survey से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
10. Mobile App से ऑनलाइन पैसा कमाना
11. अपनी skill से पैसे कमाना

दोस्त यह कुछ टॉपिक हैं जिनको ऊपर आज हम बात करने वाले हैं। हमारे आर्टिकल में यह 11 टॉपिक जो हमने बहुत मेहनत करके निकाले हैं, जिनके ऊपर लोग सर्च करते हैं या जिनके बारे में जानना चाहते हैं, हम उन्हीं के ऊपर आपको पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं –

1. Blogging से Online Paise Kaise Kamaye :-

दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका ब्लॉगिंग है। सभी लोग तो ब्लॉगिंग नहीं कर पाते लेकिन जो करते हैं उनके लिए ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। क्योंकि ब्लॉगिंग से आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं।

?? What Is Blog In Hindi ?

आप AdSense के Ads वह दूसरे Ads Network के Ads लगाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। बहुत से ब्लॉगर बिना ऐडसेंस के भी पैसा कमाते हैं। वह या तो एफिलिएट मार्केटिंग इस्तेमाल करते हैं या फिर दूसरे Ad Network का इस्तेमाल करते हैं।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाना ज्यादा आसान नहीं है तो ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानना होगा। जब आपको ब्लॉगिंग के बारे में नॉलेज हो जाएगा तो उसके बाद आपको एक Blog Start करना होगा।

अपने ब्लॉग की शुरुआत करने के बाद आपको धीरे-धीरे उसके ऊपर ट्रैफिक बढ़ाना होगा। लोगों को अपने कंटेंट के बारे में बताना होगा। दूसरे लोगों को अपने ब्लॉग पर आने के लिए आमंत्रित करना होगा। जिसके लिए आपको गूगल का इस्तेमाल करना होगा।

जितना ज्यादा आपका Traffic बढ़ेगा, आपकी कमाई भी उतनी ही बढ़ेगी। जैसे आपका Blog थोड़ा बहुत लोकप्रिय हो जाता है, उसके बाद आप AdSense के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और उसके बाद अपने ब्लॉग पर ऐडसेंस के ऐड लगाकर अपनी ऑनलाइन कमाई शुरू कर सकते हैं।

2. यूट्यूब से Online Paise Kaise Kamaye ?

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के इस आर्टिकल में दो नंबर पर हम बात करेंगे कि यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? दोस्तों यूट्यूब से ऑनलाइन पैसा कमाने को व्लॉगिंग कहा जाता है। यह एक तरह की ब्लॉगिंग की अल्टरनेटिव होती है। क्योंकि ब्लॉगिंग में आपको लिखना पड़ता है, बहुत कुछ करना पड़ता है। जबकि व्लॉगिंग में आपको सिर्फ वीडियो अपलोड करना पड़ता है।

इसमें आपको खाली वीडियो के जरिये अपना कंटेंट दूसरों के सामने रखना पड़ता है। जिसको वलॉगिंग कहते हैं। यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा रास्ता है। अगर इंडिया की बात की जाए तो आज के दिन बहुत से ऐसे यूट्यूबर हैं जो लाखों रुपये हर महीने कमा रहे हैं।

यूट्यूब के जरिए वलॉगिंग करने के लिए इसमें आपको अपना खुद का चैनल बनाना पड़ता है। चैनल बनाने के बाद आप जिस टॉपिक में में Interest रखते हैं जैसे अगर आप मान लो Mobile Reviews, कुकिंग या हेल्थ टिप्स, Books या ऑनलाइन ट्यूशन, यह कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिन पर आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

?? लोकप्रिय Android Mobile टिप्स हिंदी में।

इसके बाद आपको अपने टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपलोड करने पड़ते हैं। उसके बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना पड़ता हैम एक यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके पास यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers तथा 4000 Watching Hours होना चाहिए।

अगर आप यूट्यूब कि यह पॉलिसी फॉलो करते हैं तो आप यूट्यूब चैनल के लिए गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और अपने यूट्यूब चैनल को Monetize कर सकते हैं।

Monetize होने के बाद Google उसके ऊपर Ads दिखाना शुरू कर देता है। जब भी कोई विजिटर आपकी वीडियो देखेगा तो उस पर ऐड दिखाई देगा। उस ऐड को देखने व क्लिक क्लिक करने के गूगल आपको पैसा देगा। इस तरह से आप अपने यूट्यूब चैनल की Growth बढ़ाकर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

3. Marketing से Online पैसा कैसे कमाए ?

मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? यहां हम डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। हम नॉर्मल मार्केटिंग के बारे में बात कर रहे हैं। एक होता है डिजिटल मार्केटिंग ओर एक नॉर्मल मार्केटिंग। इन दोनों में काफी फ़र्क़ है।

नॉर्मल मार्केटिंग में आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग की मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं। या फिर किसी वर्डप्रेस थीम या प्लगइन की मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप किसी अन्य प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

?? Best WordPress SEO Guide In Hindi

आप प्रोडक्ट की मार्केटिंग सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम इत्यादि पर करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको प्रोडक्ट Owner या वेबसाइट Owner से संपर्क करना होता है। वह अपनी मार्केटिंग करवाने के लिए आपको उस काम के पैसे देते हैं।

4. Content Writer बनकर Online पैसे कैसे कमाए ?

आप Content Writer बन कर भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। हां यह सच है बहुत से लोग जिनके पास ब्लॉग नहीं है या जिनको ब्लॉगिंग नहीं आती और या वो ब्लॉगिंग नहीं कर पा रहे हैं, वह अपना अनुभव या अपने कंटेंट को दूसरों की वेबसाइट पर लिख करके पैसा कमाते हैं।

इसके लिए आपको किसी ब्लॉग वेबसाइट Owner से संपर्क करना पड़ता है। आप उस ब्लॉग के Niche अनुसार कंटेंट लिखते हैं तो ब्लॉग Owner आपको उस चीज के पैसा देता है।

कंटेंट जितना अच्छा होगा, आपके कंटेंट कि क्वालिटी जितनी अच्छी होगी, आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट कैसा रैंक करता है यह आपके Cantent Writing Carrier को Define करेगा। आप जितना अच्छा कंटेंट लिखकर दूसरी वेबसाइट को देते हैं तो आप की लोकप्रियता और आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।

शुरुआत में आप यह काम छोटे लेवल पर कर सकते हैं। जैसे किसी हिंदी ब्लॉग पर कोई कंटेंट आप 30₹, 40₹, या 50₹ से लेकर लिख सकते हैं। जैसे ही आप की लोकप्रियता बढ़ेगी आपका कंटेंट जितना अच्छा होगा आपको पैसा उतना ही ज्यादा मिलेगा।

5. Web Designing करके ऑनलाइन Paisa कैसे कमाए ?

अगर आप Web Designing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानना चाहते हैं तो हम आपकी मदद जरूर करेंगे। Web Designing एक Html भाषा पर होती है। अगर आपके पास Html भाषा का ज्ञान है तो आप आसानी से Blog Design करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको वेब डिजाइनिंग की जानकारी होनी चाहिए।

?? Rank Math SEO के क्या फीचर हैं ?

इसमे भी अगर आप Cheap Web Designing करते हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होगा। क्योंकि Web Disigning लगभग 10k से शुरू होती है। अगर आप Small Blogger के लिए Cheap Web Designing करते हैं तो यह आपके Online Business को और आगे बढ़ाता है।

इस प्रकार अपनी Cheap Web Designing Skill का सही से इस्तेमाल कीजिए और Beginners की मदद कीजिये। आप इस तरह से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

6. Editing करके पैसे कैसे कमाए :-

मानते हैं कि सभी के पास ब्लॉग नहीं है। या सभी ब्लॉग नहीं बना पा रहे हैं। लेकिन अगर आपके पास थोड़ा बहुत ज्ञान है तो आप उसका इस्तेमाल एक ब्लॉग पर Editor के रूप में कर सकते हैं। यहां हम Editing को ब्लॉगिंग से संबंधित रखते हैं। जिसे आप किसी ब्लॉग के Editor बनकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

क्योंकि जो लोकप्रिय ब्लॉग हैं, जिन पर ट्रैफिक ज्यादा आ रहा है, जिन पर काम ज्यादा होता है उन ब्लॉग को सिर्फ एक एडमिन नहीं संभाल सकता। उस पर अन्य लोगों की भी जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आप एक एडिटर के तौर पर नियुक्त हो जाते हैं तो आप एक अच्छा के पैसा कमा सकते हैं। जैसे पोस्ट एडिट करना या थीम वगैरह प्लगइन को एडिट करना ऐसी चीजें कमेंट के रिप्लाई करना।

कोई वेबसाइट में कोई किसी तरह की Security Issue आता है उसको Fix करना मतलब कि Editor का काम सिर्फ वेबसाइट को मेंटेन रखना होता है। आप इस तरह से अपनी skill का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

7. Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए ?

दोस्तो अपने इंटरनेट पर Affiliate Marketing के बारे में बहुत कुछ सुना होगा। बहुत से लोग हैं जो Affiliate Marketing का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ लोगो को यही नहीं पता होता है कि Affiliate Marketing असल में होता क्या है ? Affiliate मॉर्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसा कमाने का ऐसा जरिया है जहां आप किसी बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट या फैशन के प्रोडक्ट अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक Affiliate लिंक मिलता है।

वह लिंक आपको अपने ब्लॉग में लगाना पड़ता है। जब आपके Visitors उस लिंक को देखते हैं तो उस चीज का वह आर्गेनाइजेशन आपको पैसा देता है। आप गूगल ऐडसेंस और Affiliate Marketing को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कोई समस्या नहीं आती है।

Affiliate Marketing करने के लिए आपको Affiliate Markrting से संबंधित जानकारी होना चाहिए। हम हमारे आने वाले आर्टिकल में एक पूरा आर्टिकल Affiliate Marketing कैसे करें व Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?इसके बारे में आपको अच्छे से समझाएंगे।

8. Selling करके पैसा कैसे कमाए ?

यह भी एक ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। आप Selling करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। यह कई तरीके से हो सकती है। आप अपने Skill को बेचकर या फिर शिक्षा से संबंधित आप अपने Notes को बेचकर कर या फिर आप अपने टिप्स बेचकर, आप अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आप कोई E-Books तैयार कर सकते हैं। जैसे आपको किसी चीज पर अच्छी जानकारी है तो आप उसके ऊपर एक Ebook बना सकते हैं। उसके बाद आप उसको Sell कर सकते हैं। छोटे-छोटे टुकड़ों में लेकिन आप एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा भी आप घरेलू सामान ऑनलाइन बेचकर के भी पैसा कमा सकते हैं। बस आपके पास उस पैसे को कमाने के लिए एक आइडिया होना चाहिए एक विचार होना चाहिए। उसके बाद आप पैसा कमा सकते हैं।

9. Online Paid Survey से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

बहुत से लोग यह भी खोजते हैं सर्वे करके Online Paise Kaise Kamaye ? तो यहां हम यह तरीका आपको बताने वाले हैं कि आप ऑनलाइन पेड सर्विस से भी पैसा कमा सकते हैं। कुछ ऐसी वेबसाइटें हैं जो आपको सर्वे करने का पैसा देती आपको सिर्फ उन वेबसाइटों को खोजना है। और उनके ऊपर अपना अकाउंट बना करके ऑनलाइन पैसा कमाना है।

इसके लिए आपको एक लॉगिन डैशबोर्ड मिलेगा। उसके बाद आपको जो सर्वे मिलेंगे आपको उनको पूरा करना है। यह पेड सर्वे होती हैं जो दूसरी कंपनी उन वेबसाइटों से अपने प्रोडक्ट की रेटिंग बढ़ाने के लिए करवाती है। और वह वेबसाइट आपको कुछ पैसे देकर के उस सर्वे को पूरा करवाती है। इससे दोनों वेबसाइट ओर आपको फायदा होता है और साथ में ऑर्गेनाइजेशन को भी जिसका वह प्रोडक्ट है।

इसलिए बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जहां पर Paid Survery करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। यहां मैं आपको कुछ ऑनलाइन Paid Survey Websites के बारे में बता देता हूं उनको आप एक बार जाकर देख सकते हैं। यह हैं – Opinionworld.in, Panelplace.com, techcroz.com आदि।

10. Mobile App से ऑनलाइन पैसा कमाना ?

Online Paise Kaise Kamaye में अब हम आपको बताएंगे कि मोबाइल ऐप से आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं। यह एक सरल व आसान तरीका है। इसके लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ सकता है। उसके बाद आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

बहुत सारे ऐसे मोबाइल एंड्राइड एप्लीकेशन है जो आपको पैसा देती है। इनके बारे में आपको पता भी होगा जैसे Champcash आदि। इनके ऊपर आपको Task Complete करने पड़ते हैं। और Referal का सबसे ज्यादा पैसा मिलता है। आप उस ऐप का लिंक जितने लोगों के साथ शेयर करते हैं आपकी लिंक से जितने लोग उस मोबाइल एप पर जॉइन होते हैं, आपको उस चीज का पैसा मिलता है।

यह एक प्रकार का Mobile Affiliate Programe है। अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर जाते हैं तो आपको बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशंस मिलते हैं जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका देते हैं। यहां मैं आपको कुछ मोबाइल ऐप के बारे में बताता हूं जहां से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। इनमे RozDhan, Meesho, OctaFx आदि मुख्य है।

11. अपनी Skill से Online Paise Kaise Kamaye ?

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए के इस आखिरी टॉपिक अपने स्किल से Online Paise Kaise Kamaye के बारे में बताएंगे। जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि आपकी Skill जिस चीज पर है जैसे वह चाहे ब्लॉगिंग हो या टेक्नोलॉजी हो आप उसके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप अगर क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, कबड्डी के बारे में जानते हैं तो आप उस ज्ञान से भी पैसा कमा सकते हैं। और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ता। आपको एक छोटे से इन्वेस्टमेंट में एक अच्छी कमाई हो सकती।

कुछ Apps जैसे Dreal11, Ballebaazi, NostraGamus आदि। इन पर आपको अपनी एक टीम बनानी पड़ती है। उसके बाद आपको कोई Paid Contest जॉइन करना पड़ता है। क्रिकेट में आपको 11 प्लेयर की टीम बनानी पड़ती है। इसमें रन, चौके, छक्के व विकेट के अलग अलग पोइटन्स मिलते हैं। जिसकी टीम जितना ज्यादा पॉइंट्स लेगी वही विजेता रहता है। उसके बाद आपको Winning Prize मिलता है।

तो दोस्तों ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए में ये कुछ टिप्स थे जिनसे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि Online Paise Kaise Kamaye ? आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको Online Paise Kaise Kamaye से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। और हमें फेसबुक और टि्वटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

लेखक: Naveen Poonia

HinditrickBlog एक हिंदी भाषी ब्लॉग है। मैं Naveen Poonia ब्लॉग का Admin & CEO राजस्थान के राजगढ़ (चुरू) , सरदारपुरा से हूँ। मेरा ब्लॉगिंग अनुभव लगभग 5 साल का है। यहाँ आप ब्लॉगिंग से लेकर टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल्स देख सकते हैं। यह एक Money Making ब्लॉग है।

Reader Interactions

Trackbacks

  1. Hindi Money कमाना | घर बैठे पैसे कमाने के 5 तरीके | हिंदी मनी • TechnicalBros says:
    September 21, 2020 at 2:53 am

    […] […]

  2. IPL Se Paise कैसे कमाये ? लोकप्रिय 3 Fantasy League • TechnicalBros says:
    September 24, 2020 at 2:37 am

    […] ?? मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये ? […]

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Hindi mein Jankari । Free Jankari Hindi mein
  • Full form of OK | What is the full form of OK ?
  • Oil India Recruitment 2021: Assistant Mechanic
  • Best Article On Google Search Console क्या है ?
  • 9 Best Popular Tips Before Buying A Domain Kaise Kharide

Categories

  • एसएससी की भर्ती (1)
  • कुछ अलग जानकारी (11)
  • कैटेगरी (58)
  • गूगल एडसेंस (1)
  • टेक्नोलॉजी (13)
  • पब्जी गेम (4)
  • पैसा कैसे कमाएं (7)
  • बिज़नेस (6)
  • ब्लॉगिंग (23)
  • रोजगार (7)
  • वर्डप्रैस (10)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (14)
  • सोशल मीडिया (6)
  • हिंदी में जानकारी (1)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यह एक हिंदी भाषी ब्लॉग है। यहाँ आप ब्लॉगिंग से लेकर टेक्नोलॉजी तक कि जानकारी हिंदी भाषा मे पढ़ सकते हैं। हमारे उद्देश्य आप तक सही जानकारी पहुंचाना है।

ब्लॉग न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें


कॉपीराइट © 2016-2020हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।